दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

शिकागो में भारतीय अमेरिकी छात्रा की यौन उत्पीड़न के बाद गला दबाकर हत्या - हैदराबाद

भारतीय-अमेरिकी 19 वर्षीय छात्रा रूथ जॉर्ज की शिकागो में यौन उत्पीड़न के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई. जॉर्ज इलिनॉयस विश्वविद्यालय में पढ़ाई करती थी. इस बर्बर घटना के बाद से भारतीय समुदाय सकते में है. जानें विस्तार से...

indian usa student killed
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Nov 26, 2019, 9:46 AM IST

वाशिंगटन : शिकागो में भारतीय अमेरिकी 19 वर्षीय छात्रा की यौन उत्पीड़न के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस बर्बर घटना के बाद से भारतीय समुदाय सकते में है.

पुलिस ने बताया कि रूथ जॉर्ज मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली थी और यहां इलिनॉयस विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही थी. शनिवार को युवती के परिवार के ही एक वाहन की पीछे वाली सीट पर उसका शव बरामद हुआ.

वहीं हमलावर डोनाल्ड थर्मन (26) को रविवार को शिकागो मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. वह विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ नहीं है. सोमवार को उस पर औपचारिक रूप से आरोप तय किए गए.

चिकित्सीय जांच में पता चला है कि रूथ की मौत गला दबाने से हुई है.

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान में हिंदू छात्रा के शव पर मिला एक पुरुष का DNA

विश्वविद्यालय ने बताया कि रूथ के परिवार ने विश्वविद्यालय पुलिस को शनिवार को बताया था कि उनकी रूथ से शुक्रवार से बातचीत नहीं हो पाई है. उसके फोन के 'हालस्टेड स्ट्रीट पार्किंग गैरेज' में होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस और परिवार के सदस्य वहां पहुंचे, जहां वाहन में उसका शव मिला.

विश्वविद्यालय के अनुसार रूथ का पीछा कर रहे आरोपी की फुटेज पुलिस ने वहां लगे कैमरों से बरामद की. इसके बाद उसे रविवार को हालस्टेड और हैरिसन मार्ग के बीच ब्लू लाइन स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. उसने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है.

विश्वविद्यालय के चांसलर माइकल डी. एमीरिडिस ने भी रूथ के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details