दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

एशियाई व्यक्ति को बचाने के लिए भारतीय मूल के चालक ने रोकी ट्रेन

अमेरिका में 29 वर्षीय ट्रेन चालक तोबिन मदाथिल ने पटरी पर धकेले गए एक एशियाई व्यक्ति को देखकर तत्काल ट्रेन के आपातकालीन ब्रेक लगा दिए.

प्लेटफॉर्म
प्लेटफॉर्म

By

Published : May 26, 2021, 9:25 PM IST

न्यूयॉर्क :अमेरिका में भारतीय मूल के एक सतर्क चालक ने घृणा अपराध के तहत पटरी पर धकेले गए एक एशियाई व्यक्ति को बचाने के लिए समय रहते अपनी ट्रेन के ब्रेक लगा दिए.

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक घटना सोमवार की है, जब 29 वर्षीय ट्रेन चालक तोबिन मदाथिल ने पटरी पर धकेले गए एक एशियाई व्यक्ति को देखकर तत्काल ट्रेन के आपातकालीन ब्रेक लगा दिए और ट्रेन पीड़ित से लगभग 30 फुट की दूरी पर रुक गई.

ये भी पढे़ं : सीरिया में हुआ राष्ट्रपति पद के लिए मतदान, असद का फिर सत्ता में आना लगभग तय

मदाथिल ने न्यूयॉर्क पोस्ट से कहा, 'मुझे खुशी है कि मैंने समय रहते ट्रेन रोक दी और यह पीड़ित से नहीं टकराई. भगवान का धन्यवाद.'

खबरों में कहा गया है कि ट्रेन रोके जाने से कुछ ही क्षण पहले एक सनकी व्यक्ति ने घृणा अपराध के तहत एशियाई व्यक्ति को पटरी पर धकेल दिया था.

मदाथिल ने कहा कि वह अपनी ट्रेन से बाहर निकले और पीड़ित के पास पहुंचे जिसके माथे से खून निकल रहा था. इसके बाद उन्होंने इस बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित किया.

ये भी पढे़ं : गाजा संघर्ष विराम को मजबूती देने के लिए मिस्र पहुंचे एंटनी ब्लिंकन

माउंट सिनाई मेडिकल सेंटर में पीड़ित को उपचार दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मदाथिल ने कहा कि वह जब भी ट्रेन चला रहे होते हैं तो हमेशा सतर्क रहते हैं और उनकी नजर पटरी तथा प्लेटफॉर्म पर रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details