दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कनाडा से भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

कोकेन तस्करी के आरोप में कनाडा से भारतीय मूल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

कनाडा
कनाडा

By

Published : Jul 9, 2021, 3:42 PM IST

टोरंटो: अमेरिका से कथित तौर 112.5 किलोग्राम कोकेन तस्करी ( Smuggling Cocaine) कर कनाडा (Canada ) लाने के आरोप में भारतीय मूल के 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. तस्करी की गई कोकेन की कीमत लगभग 1.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर (1,04,46,17,000 रुपये) आंकी गई है.

कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी (सीबीएसए) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मादक द्रव्य की यह खेप पिछले महीने जब्त की गई जब क्यूबेक निवासी प्रदीप सिंह एक वाणिज्यिक ट्रक लेकर ओंटारियो के फोर्ट एरे से पीस ब्रिज के रास्ते कनाडा आया और उसे जांच के लिये रोका गया.

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि सीमा पर तैनात कर्मियों ने वाहन की जांच की और उसमें से पांच बैग के अंदर रखी 112.5 किलोग्राम संदिग्ध कोकेन जब्त की. जब्त की गई कोकीन की कीमत 1.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर आंकी गई.

रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस ने सिंह पर प्रतिबंधित पदार्थ के आयात का आरोप लगाया. शुक्रवार को सेंट कैथरीन्स की अदालत में सिंह को पेश किया जाना है.

सीबीएसए की जिला निदेशक किम अपर (CBSA District Director Kim Upper) ने एक बयान में कहा कि जब्ती की यह कार्रवाई उनकी एजेंसी द्वारा अवैध मादक द्रव्यों को सड़कों से दूर रखने में निभाई जाने वाली अहम भूमिका को दर्शाती है.
इसे भी पढ़ें :शिकागो में थाने के बाहर हुई गोलीबारी में तीन कानून प्रवर्तन अधिकारी घायल

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गैर जरूरी यात्राओं के लिये सीमा बंद है लेकिन वाणिज्यिक आवाजाही के लिये रास्ता खुला है जिससे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बरकरार रहे. गैर जरूरी यात्राओं पर प्रतिबंध कम से कम 21 जुलाई तक बरकरार रहने की उम्मीद है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details