टोरंटो: अमेरिका से कथित तौर 112.5 किलोग्राम कोकेन तस्करी ( Smuggling Cocaine) कर कनाडा (Canada ) लाने के आरोप में भारतीय मूल के 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. तस्करी की गई कोकेन की कीमत लगभग 1.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर (1,04,46,17,000 रुपये) आंकी गई है.
कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी (सीबीएसए) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मादक द्रव्य की यह खेप पिछले महीने जब्त की गई जब क्यूबेक निवासी प्रदीप सिंह एक वाणिज्यिक ट्रक लेकर ओंटारियो के फोर्ट एरे से पीस ब्रिज के रास्ते कनाडा आया और उसे जांच के लिये रोका गया.
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि सीमा पर तैनात कर्मियों ने वाहन की जांच की और उसमें से पांच बैग के अंदर रखी 112.5 किलोग्राम संदिग्ध कोकेन जब्त की. जब्त की गई कोकीन की कीमत 1.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर आंकी गई.