दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में तीन बच्चों को डूबने से बचाते समय भारतीय की मौत - मंजीत सिंह

अमेरिका के कैलिफॉर्निया में तीन बच्चों को डूबने से बचाते समय 29 वर्षीय भारतीय की मौत हो गई. मीडिया के अनुसार, मृतक की पहचान मंजीत सिंह के रूप में हुई है. पढ़ें विस्तार से...

indian man dies in america
न्यूयार्क में डूबने से भारतीय की मौत

By

Published : Aug 9, 2020, 9:32 AM IST

न्यूयॉर्क : अमेरिका के कैलिफॉर्निया में तीन बच्चों को डूबने से बचाते समय 29 वर्षीय भारतीय की मौत हो गई. मीडिया के अनुसार, मृतक की पहचान मंजीत सिंह के रूप में हुई है. वह बुधवार की शाम फेसनो काउंटी में अपने घर के निकट रीडले बीच पर घूमने गए थे. इस दौरान उन्होंने किंग्स रिवर में तीन बच्चों को डूबते देखा.

रीडले पुलिस विभाग के कमांडर मार्क एडिगर के हवाले से पता चला कि आठ साल की दो बच्चियां और 10 साल का एक बच्चा नदी में खेल रहे थे. इस दौरान एक लहर उन्हें बहाकर पुल के नीचे ले गई.

इस दौरान अपने बहनोई और अन्य दोस्तों के साथ नदी में तैर रहे सिंह ने अपनी पगड़ी उतारी और उसके सहारे बच्चों को अपनी ओर खींचने का प्रयास करने लगे, लेकिन वह खुद ही बच्चों की ओर खिंचते चले गए.

रीडले पुलिस कमांडर एडिगर ने कहा, 'वह उनको बचाने के प्रयास में दुर्भाग्य से पानी में डूबते चले गए और वापस नहीं निकल सके.'

सिंह ने पानी में डूबने के बाद 40 मिनट तक कोई हरकत नहीं की. इसके बाद उन्हें निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

पढ़ें -भारतीय मूल की अमेरिकी डॉक्टर हिरल टिपिरनेनी डेमोक्रेट पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीतीं

एडिगर ने कहा कि इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने दो बच्चों को बचा लिया. एक आठ वर्षीय बच्ची 15 मिनट तक पानी में डूबी रही और फिर उसे भी बचा लिया गया. शुक्रवार दोपहर उसे फ्रेसनो के वैली चिल्ड्रन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

सिंह दो साल पहले भारत से कैलिफॉर्निया गए थे. उनकी योजना ट्रक चलाने का कारोबार करने की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details