न्यूयॉर्क : अमेरिका के कैलिफॉर्निया में तीन बच्चों को डूबने से बचाते समय 29 वर्षीय भारतीय की मौत हो गई. मीडिया के अनुसार, मृतक की पहचान मंजीत सिंह के रूप में हुई है. वह बुधवार की शाम फेसनो काउंटी में अपने घर के निकट रीडले बीच पर घूमने गए थे. इस दौरान उन्होंने किंग्स रिवर में तीन बच्चों को डूबते देखा.
रीडले पुलिस विभाग के कमांडर मार्क एडिगर के हवाले से पता चला कि आठ साल की दो बच्चियां और 10 साल का एक बच्चा नदी में खेल रहे थे. इस दौरान एक लहर उन्हें बहाकर पुल के नीचे ले गई.
इस दौरान अपने बहनोई और अन्य दोस्तों के साथ नदी में तैर रहे सिंह ने अपनी पगड़ी उतारी और उसके सहारे बच्चों को अपनी ओर खींचने का प्रयास करने लगे, लेकिन वह खुद ही बच्चों की ओर खिंचते चले गए.
रीडले पुलिस कमांडर एडिगर ने कहा, 'वह उनको बचाने के प्रयास में दुर्भाग्य से पानी में डूबते चले गए और वापस नहीं निकल सके.'