वाशिंगटन : भारतीय अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने मंगलवार को बताया कि उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
गौरतलब है कि छह जनवरी को हुए हमले के समय सुरक्षा के मद्देनजर यूएस कैपिटल (संसद भवन) के एक कमरे में बंद रहने के दौरान कई सांसदों ने मास्क लगाने से मना कर दिया था और उन सांसदों के साथ बंद रहने के बाद जयपाल के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
55 वर्षीय जयपाल ने ट्वीट किया, संसद भवन के एक कमरे में मास्क पहनने से इंकार करने वाले रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों के साथ लंबे समय तक बंद रहने के बाद मेरे कोविड-19 की जांची रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. ये सांसद ना सिर्फ मास्क लगाने से इंकार कर रहे थे बल्कि उन्हें मास्क देने वाले सहकर्मियों और कर्मचारियों का मजाक भी बना रहे थे.