वॉशिंगटन : व्हाइट हाउस ने बताया कि प्रतिष्ठित '2019-2020 क्लास ऑफ व्हाइट हाउस फेलोज' के लिए चुने गए 15 लोगों में भारतीय मूल के एक गेस्ट्रो एंटेरोलॉजिस्ट भी शामिल हैं. वह मोटापे से लड़ने के लिए नये तरीके विकसित करने पर काम कर रहे हैं.
आपको बता दें, न्यूयॉर्क के अमित सचदेव ने ब्रिघम एंड वीमेन्स हॉस्पिटल और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में अपना प्रशिक्षण पूरा किया है. वह एकमात्र भारतीय-अमेरिकी हैं, जिन्हें फेलोशिप के लिए चुना गया है.
गौरतलब है, शोधार्थियों को पेशेवर उपलब्धि के रिकॉर्ड, नेतृत्व कौशल के प्रमाण, और विकास की संभावना और व्हाइट हाउस के वरिष्ठ कर्मियों, कैबिनेट मंत्रियों और सरकार के शीर्ष रैंकिंग अधिकारियों के लिए पूर्णकालिक, वेतन पर एक साल के लिए सेवा देने की प्रतिबद्धता के आधार पर चुना गया है.
पढ़ें-अंतत: मारा गया खूंखार आतंकी बगदादी, अमेरिका ने किया सफाया
इस बारे में जानकारी देते हुए व्हाइट हाउस ने बताया कि सचदेव को स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्रालय में बतौर शोधार्थी रखा गया है.