वॉशिंगटन :अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम (डीएफसी) के प्रमुख डेविड मारचिक (David Marchic) ने भारत की अपनी यात्रा से पहले कहा कि भारत 'टीके का पावरहाउस' है और टीके के निर्माण में देश के साथ अमेरिका के काम करने से लोगों की जिंदगियां बच रही हैं.
डीएफसी अमेरिका का विकास बैंक है जो दुनियाभर में विकासशील देशों में निवेश करता है. डीएफसी के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) मारचिक के नेतृत्व में एक उच्चाधिकार प्राप्त प्रतिनिधिमंडल 24 से 26 अक्टूबर तक भारत की यात्रा करेगा.
उन्होंने कहा कि भारत डीएफसी की 2.3 अरब डॉलर से अधिक धन राशि के निवेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़ा साझेदार है. उन्होंने हाल में एक साक्षात्कार में कहा, 'हमारे पास महत्वाकांक्षी योजना है. हम आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने और अमेरिका तथा भारत के बीच संबंध मजबूत करने के लिए भारत के साथ काम करने को लेकर बहुत, बहुत उत्साहित हैं.'
डीएफसी के सीओओ अभी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर रहे हैं, जहां से उनके भारत आने का कार्यक्रम है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'आमतौर पर डीएफसी लोगों की जिंदगियों को बेहतर बनाने के लिए काम करता है. टीके के निर्माण पर भारत के साथ हमारा काम लोगों की जिंदगियां बचा रहा है.'