पोर्ट ओ प्रिंस: हैती की संसद ने अविश्वास मत के दौरान प्रधानमंत्री हेनरी सींट को अपदस्थ कर दिया है. देश में बढ़ती महंगाई और बिजली गुल होने जैसी समस्याओं के चलते विपक्ष की तरफ से लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे जिससे देश की व्यवस्था लगभग पंगु हो गई थी.
चैम्बर ऑफ डिप्टीज ने सोमवार को 6 के मुकाबले 93 मतों से प्रधानमंत्री को अपदस्थ कर दिया. इस दौरान तीन सांसद अनुपस्थित रहे.