दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हैती की संसद ने अविश्वास मत में प्रधानमंत्री को अपदस्थ किया - प्रधानमंत्री

हैती की संसद ने अविश्वास मत के दौरान प्रधानमंत्री हेनरी सींट को अपदस्थ कर दिया है. दरअसल देश में बढ़ती महंगाई और बिजली गुल होने जैसी समस्याओं के चलते विपक्ष की तरफ से लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे. चैम्बर ऑफ डिप्टीज ने सोमवार को 6 के मुकाबले 93 मतों से प्रधानमंत्री को अपदस्थ कर दिया. इस दौरान तीन सांसद अनुपस्थित रहे.

हेनरी सींट ( सौ. ट्विटर)

By

Published : Mar 19, 2019, 10:07 AM IST

Updated : Mar 19, 2019, 8:40 PM IST

पोर्ट ओ प्रिंस: हैती की संसद ने अविश्वास मत के दौरान प्रधानमंत्री हेनरी सींट को अपदस्थ कर दिया है. देश में बढ़ती महंगाई और बिजली गुल होने जैसी समस्याओं के चलते विपक्ष की तरफ से लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे जिससे देश की व्यवस्था लगभग पंगु हो गई थी.

चैम्बर ऑफ डिप्टीज ने सोमवार को 6 के मुकाबले 93 मतों से प्रधानमंत्री को अपदस्थ कर दिया. इस दौरान तीन सांसद अनुपस्थित रहे.

इससे पहले राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे और संसद के दोनों सदनों के प्रमुख सींट की जगह नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने पर सहमत हो गए थे.

नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक सींट और उनका मंत्रिमंडल सीमित शक्तियों के साथ काम करते रहेंगे.

Last Updated : Mar 19, 2019, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details