न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शनिवार को विश्व नेताओं के शिखर सम्मेलन में कहा कि देशों को जलवायु आपातकाल की स्थिति की घोषणा तब तक करनी चाहिए, जब तक कि दुनिया शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन तक नहीं पहुंच जाती. उन्होंने पेरिस समझौते की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आभासी जलवायु महत्वाकांक्षा शिखर सम्मेलन में कहा, 'क्या कोई अब भी इस बात से इनकार कर सकता है कि हम नाटकीय आपातकाल का सामना कर रहे हैं?'
उन्होंने कहा, 'यही कारण है कि आज, मैं दुनियाभर के सभी नेताओं से आह्वान करता हूं कि जब तक कार्बन तटस्थता नहीं पहुंच जाती, तब तक उनके देशों में जलवायु आपातकाल की स्थिति की घोषणा करें.'
पढ़ें :जलवायु परिवर्तन पर जागरुकता लाने के लिए साइकिल यात्रा पर निकला ये युवा