दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19 के खिलाफ साझा लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करें धार्मिक नेता : गुतारेस - कोरोना वायरस

एंतोनियो गुतारेस ने सभी धर्मों के नेताओं से कोविड-19 संकट से पार पाने की साझा लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की विशेष अपील की है. उनकी यह अपील ऐसे खास समय में हैं, जब इसाई समुदाय के लोग ईस्टर मना रहे हैं, यहूदी पासओवर मना रहे हैं और मुसलमान समुदाय के लोगों का पवित्र माह रमजान शुरू होने वाला है. पढ़ें पूरी खबर...

guterres-appeals-to-world religious-leaders-to-fight-against-corona pandemic
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस

By

Published : Apr 12, 2020, 8:23 PM IST

वॉशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने सभी धर्मों के नेताओं से कोविड-19 संकट से पार पाने की साझा लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की विशेष अपील की है. उन्होंने कहा कि यह वक्त शांति के लिए काम करने और 'एक दूसरे पर अपने विश्वास को फिर से मजबूत करने का है.'

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि उनकी यह अपील ऐसे खास समय में हैं, जब इसाई समुदाय के लोग ईस्टर मना रहे हैं, यहूदी पासओवर मना रहे हैं और मुसलमान समुदाय के लोगों का पवित्र माह रमजान शुरू होने वाला है.

गुतारेस ने कहा, 'आज मैं सभी धर्मों के नेताओं से विश्वभर में शांति कायम करने में लगी ताकतों का साथ देने की विशेष अपील करता हूं और कोविड-19 को मात देने की हमारी साझा लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की अपील करता हूं.'

उन्होंने कहा, 'ऐसी दुनिया जहां सड़कें खामोश हैं, बाजार बंद हैं, इबादत के स्थान खाली हैं, हम अपने प्रियजनों के बारे में चिंतित हैं और वह भी हमारे बारे में समान रूप से चिंतित हैं. चिंता के इस वक्त में जश्न मनाना मुश्किल है.'

उन्होंने आग्रह किया कि ऐसे समय में, सभी को इन पवित्र अवसरों के सार से प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि साथ मिलकर दुनिया इस विषाणु को हरा सकती है और हराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details