दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मैक्सिको में सरेआम अंधाधुंध फायरिंग, आठ लोगों की मौत

मैक्सिको के बाकालार शहर में एक बंदूकधारी ने सरेआम फायरिंग कर 8 लोगों की हत्या कर दी. फायरिंग में 2 लोग घायल भी हुए हैं. जानें क्या है मामला...

मेक्सिको में बंदूकधारी ने किया अंधाधुंध फायरिंग

By

Published : Aug 1, 2019, 8:00 PM IST

मैक्सिको सिटी: बाकालार शहर में एक बंदूकधारी हमलावर ने चलती गाड़ी रुकवा कर अंधाधुंध फायरिंग की.सरेआम फायरिंग कीइस घटना में8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बुधवार को हुई घटना मैक्सिको के क्विंटाना रूओ में बाकालार की शहर है. ये शहर सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है. यह क्षेत्र चाकोहेबेन पुरातात्विक स्थल चौराहे के करीब होने से पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है.

बताया जा रहा है हिंसा में वृद्धि कर ड्रग्स तस्कर पर्यटकों में डर पैदा करना चाहते हैं.

क्विंटाना रो के अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने बताया, ' बाकालार शहर में घटना की चपेट में आए पीड़ित लोग यूकाटन राज्य की नंबर वाली एसयूवी गाड़ी से सफर कर रहे थें. इस दौरान बंदूकधारी ने सरेराह गाड़ी रोककर गोलियों का बौछार शुरू कर दिया. सहायता के लिए सुबह करीब सात बजे आपातकालिन फोन आया था.'

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है.

फायरिंग की घटना लिमोन शहर और फेलिप कैरिलो प्यर्टो शहर के बीच एक सड़क पर हुई. बकलार शहर की सीमा के भीतर है. लिमोन से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

पढ़ें- चीन, मेक्सिको से इस्पात आयात पर अमेरिका ने लगाए नए शुल्क

उल्लेखनीय है कि क्विंटाना रो के आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार कम से कम पांच गिरोह ड्रग्स बिक्री पर नियंत्रण के लिए लड़ रहे हैं. मुख्य रूप यह समूह कैनकन और प्लाया डेल कारमेन के क्षेत्र में अधिक सक्रिय है.

बताया जा रहा है हिंसा में वृद्धि कर ड्रग्स तस्कर पर्यटकों को इस जगह से दूर करना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details