दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : जॉर्जिया ने दोबारा होगी मतों की गिनती - US presidential election

अमेरिका के जॉर्जिया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतों की गढ़ना फिर से होगी. बता दें कि जो बाइडेन 270 से ज्यादा इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं. हालांकि, जॉर्जिया में उम्मीदवारों को मिले मतों के बीच अंतर बहुत कम होने के कारण मतों को दोबारा गिना जाएगा.

re counting of votes
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Nov 12, 2020, 6:01 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका में जॉर्जिया राज्य राष्ट्रपति चुनाव के लिए पड़े मतों की गिनती दोबारा कराएगा. वहां राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार जो बाइडन अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी एवं मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 14 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.

ट्रंप ने इस चुनाव में हार स्वीकार नहीं की है, बल्कि चुनाव में धांधली करने और फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया है. जॉर्जिया के अंतर राज्य संबंध मामलों के मंत्री ब्रैड रेफ्फेन्स्परगर जो स्वयं रिपब्लिकन हैं ने कहा कि मतों का अंतर कम होने की वजह से राज्य की सभी 159 कांउटियों में हाथ से एक-एक मतपत्र को गिना जाएगा.

अटलांटा में पत्रकारों से ब्रैड ने कहा कि अंतर बहुत कम होने की वजह से यह जरूरी हो गया था कि प्रत्येक कांउटी में हाथ से मतों की गिनती की जाए. उन्होंने कहा मतों की दोबारा गिनती का फैसला राज्य के नतीजे का राष्ट्रीय स्तर पर महत्व को देखते हुए किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details