जैकसनविले (अमेरिका) :अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में 15 साल की लड़की के यौन शोषण (sexual assault) के आरोपी पूर्व डिप्टी को 35 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. अदालत के दस्तावेजों के मुताबिक, ट्रैविस रयान प्रिटचार्ड (38) को मंगलवार को जैकसनविले संघीय अदालत में सजा सुनाई गई.
आपराधिक शिकायत के अनुसार, प्रिटचार्ड ने दिसंबर 2019 में एक ऑनलाइन चैट ऐप के जरिए लड़की से बातचीत करना शुरू किया था. इससे कई महीने पहले वह एक दुकान पर इस लड़की से मिला था. दोनों ने आपत्तिजनक तस्वीरें साझा की और यौन संबंध बनाने लगे.