दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फ्लोरिडा के पूर्व डिप्टी को यौन शोषण के आरोप में 35 साल की जेल की सजा - 15 साल की लड़की के यौन शोषण

अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में 15 साल की लड़की के यौन शोषण (sexual abuse) के आरोपी पूर्व डिप्टी को 35 साल की जेल की सजा सुनाई गई है.

जेल की सजा
जेल की सजा

By

Published : Aug 26, 2021, 1:17 PM IST

जैकसनविले (अमेरिका) :अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में 15 साल की लड़की के यौन शोषण (sexual assault) के आरोपी पूर्व डिप्टी को 35 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. अदालत के दस्तावेजों के मुताबिक, ट्रैविस रयान प्रिटचार्ड (38) को मंगलवार को जैकसनविले संघीय अदालत में सजा सुनाई गई.

आपराधिक शिकायत के अनुसार, प्रिटचार्ड ने दिसंबर 2019 में एक ऑनलाइन चैट ऐप के जरिए लड़की से बातचीत करना शुरू किया था. इससे कई महीने पहले वह एक दुकान पर इस लड़की से मिला था. दोनों ने आपत्तिजनक तस्वीरें साझा की और यौन संबंध बनाने लगे.

पढ़ें :वाशिंगटन में भारतीय मूल के पेशेवर को धोखाधड़ी के जुर्म में दो साल की जेल

लड़की की मां ने अप्रैल 2020 में पुलिस से संपर्क किया. जांचकर्ताओं ने प्रिटचार्ड को पकड़ने की योजना बनाई. उन्होंने एक मई 2020 को लड़की के घर में रात को उनके मिलने की व्यवस्था की. प्रिटचार्ड अगली सुबह उसके घर पहुंचा और कुछ देर बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details