दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

श्रृंगला और ग्रीनफील्ड ने की भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

विदेश सचिव श्रृंगला और राजदूत ग्रीनफील्ड ने भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. पढ़ें पूरी खबर...

Shringla
Shringla

By

Published : Jul 16, 2021, 3:15 PM IST

संयुक्त राष्ट्र : विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने सुरक्षा परिषद सहित भारत और अमेरिका के बीच बहुपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की.

थॉमस ग्रीनफील्ड ने बृहस्पतिवार को यहां श्रृंगला के साथ मुलाकात की जो इस महीने फ्रांस की अध्यक्षता के तहत सुरक्षा परिषद में उच्च स्तरीय बैठकों में हिस्सा लेने के लिए 14 से 16 जुलाई तक न्यूयॉर्क के आधिकारिक दौरे पर हैं. श्रृंगला का दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब भारत अगस्त महीने के लिए शक्तिशाली 15-राष्ट्र वाले सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करने के लिए तैयार है.

थॉमस ग्रीनफील्ड ने ट्वीट किया, संयुक्त राष्ट्र में हमारी प्राथमिकताओं और साझा चुनौतियों से अमेरिका और भारत कैसे निपटेंगे इस पर भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के साथ आज अच्छी मुलाकात हुई.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन की प्रवक्ता ओलिविया डाल्टन ने एक बयान में कहा कि थॉमस-ग्रीनफील्ड और श्रृंगला ने सुरक्षा परिषद सहित अमेरिका और भारत के बीच बहुपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. दोनों देश अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत कर रहे हैं.

इसमें कहा गया, राजदूत ने वैश्विक महामारी से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच जारी समन्वय की जरूरत पर भी जोर दिया.

पढ़ें :-विदेश सचिव श्रृंगला ने संरा प्रमुख गुतारेस से मुलाकात की

इससे पहले सुबह में, श्रृंगला ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात की और दोनों ने अफगानिस्तान और म्यांमार सहित क्षेत्रीय स्थिति, जलवायु परिवर्तन, सुरक्षा परिषद सुधारों और दुनिया भर में कोविड-19 स्थिति पर विचार साझा किए.

श्रृंगला ने गुतारेस को विश्व निकाय का दूसरी बार प्रमुख बनाये जाने पर बधाई भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details