दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

22 अप्रैल तक चलेगा मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का केस

अमेरिका की एक अदालत ने मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत में प्रत्यर्पण किए जाने संबंधी मामले की सुनवाई 22 अप्रैल तक चलने की बात कही है. इस मामले में अदालत ने कहा कि प्रत्यर्पण के संबंध में सुनवाई 22 अप्रैल, 2021 को अपराह्न डेढ़ बजे तक जारी रहेगी.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 19, 2020, 4:25 PM IST

वॉशिंगटन :अमेरिका की एक अदालत ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी और 2008 में हुए मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत किए जाने संबंधी मामले की सुनवाई 22 अप्रैल तक चलने की बात कही है.

भारत राणा (59) को भगोड़ा करार दे चुका है. भारत में उस पर मुंबई हमलों के संबंध में कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. मुंबई हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से छह अमेरिकी नागरिक थे.

राणा के प्रत्यर्पण के लिए भारत के अनुरोध के बाद 10 जून को लॉस एंजेलिस में उसे फिर से गिरफ्तार किया गया था.

लॉस एंजेलिस की जिला अदालत के मजिस्ट्रेट जज जैकलिन चूलजियान ने 17 दिसंबर के अपने आदेश में कहा कि इस मामले में प्रत्यर्पण के संबंध में सुनवाई 22 अप्रैल 2021 को अपराह्न डेढ़ बजे तक जारी रहेगी.

राणा पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी और लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली (60) का बचपन का दोस्त है.

हेडली 2008 के मुंबई आंतकवादी हमले की साजिश रचने में शामिल था. वह सरकारी गवाह बन गया तथा हमले में अपनी भूमिका की वजह से अमेरिका में 35 साल की जेल की सजा काट रहा है. जज चूलजियान ने कहा कि राणा प्रत्यर्पण के खिलाफ एक फरवरी तक ही याचिका दाखिल करेगा.

पढ़ें-न्यूयार्क: मिडिल और हाई स्कूलों में दाखिले देने वाली नीतियों में बदलाव

अमेरिकी सरकार राणा को भारत प्रत्यर्पित किए जाने का समर्थन कर रही है और उसके पास जवाब देने के लिए 22 मार्च तक का समय है. जज ने 10 दिसंबर को राणा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि राणा ने अच्छा जमानत पैकेज पेश किया और देश से भागने के खतरे को उल्लेखनीय रूप से कम करने वाली शर्तों को गिनवाया, लेकिन अदालत का यह मानना है कि उसने भागने के खतरे की शंका को दूर नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details