72 वर्षीय ट्रंप को हाई कोलेस्ट्रॉल है और एक रिपोर्ट के अनुसार वह हृदय रोग के सामान्य रूप से भी ग्रस्त है. एक साल पहले उन्हें डाइट प्लान दी गई थी और कुछ व्यायाम करने की भी हिदायत दी गई थी, लेकिन वह इसका पालन नहीं करते हैं. इस संबंध में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव होगन गिडली ने मीडिया को बताया, 'पिछले साल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को डाइट प्लान और एक्सरसाइज चार्ट दिए गए थे, लेकिन उन्होंने नियमित रुप से इसका पालन नहीं किया और खुद उन्होंने यह बात स्वीकारी थी.'
'व्यायाम ऊर्जा की बर्बादी है'
व्हाइट हाउस के लगभग एक दर्जन अधिकारियों और ट्रंप के करीबी सूत्रों ने कहा कि वह अपने खाने की आदतों को बदलने के लिए अनिच्छुक हैं और उन्होंने व्हाइट हाउस के फिटनेस रूम में यह कहकर अब तक कदम नहीं रखा है कि 'व्यायाम ऊर्जा की बर्बादी है'.
डाइट प्लान का पालन नहीं करते हैं ट्रंप, फास्ट फूड के हैं शौकीन - junk food
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फास्ट फूड के इतने शौकिन हैं कि वह व्हाइट हाउस के आलिशान डिनर को छोड़ फास्ट फूड आर्डर कर के खाते हैं. चौकाने वाली बात तो यह भी है कि वह व्यायाम को ऊर्जा की बर्बादी बताते है. व्हाइट हाउस के कर्मचारियों ने शुक्रवार को अपनी वार्षिक शारीरिक परीक्षा में यह जानकारी दी.
राष्ट्रपति ट्रंप
राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में फास्ट फूड ऑर्डर करते हैं
सीएनएन ने एक अन्य सूत्र का हवाला देते हुए कहा कि राष्ट्रपति अभी भी व्हाइट हाउस में फास्ट फूड आर्डर करते हैं. उदाहरण के लिए जब क्लेम्सन यूनिवर्सिटी फुटबॉल टीम ने पिछले महीने व्हाइट हाउस का दौरा किया था, तो ट्रम्प ने उन्हें विभिन्न प्रकार के फास्ट फूड जैसे बर्गर, चिकन नगेट्स और फ्राइज जैसे फास्ट फूड के साथ होस्ट किया था.
Last Updated : Feb 9, 2019, 10:20 AM IST