सैन फ्रांसिस्को : टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए है. उन्होंने ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स पर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया.
एलन मस्क बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी - Elon Musk Richest in the world
इलेक्ट्रिक कार निर्माता और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. उनकी कंपनी के शेयर में 4.8 प्रतिशत की तेजी आई. जिसकी वजह वह अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पछाड़ते हुए ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में शीर्ष पर पहुंच गए.
एलन मस्क
एलन मस्क के कंपनी के शेयर की कीमत में गुरुवार को 4.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसके बाद उनकी संपत्ति का नेट वर्थ 188.5 बिलियन डॉलर हो गई.
पिछले साल मस्क की नेट वर्थ में 150 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के पीछे टेस्ला के शेयर की कीमत में अप्रत्याशित इजाफा है, जो लगातार मुनाफे के कारण पिछले साल 743 फीसदी बढ़ी.