वॉशिंगटन :अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि शिक्षा भारत एवं अमेरिका की साझेदारी का अहम स्तम्भ है.
चांसलर मे को 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित में छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए प्रेजीडेंट अवार्ड फॉर एक्सीलेंस से सम्मानित किया था.
विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में कम प्रतिनिधित्व वाले समूहों की भागीदारी बढ़ाने में असाधारण नेतृत्व के लिए 'अमेरिकन एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ साइंस' ने उन्हें 2021 में प्रतिष्ठित 'लाइफटाइम मेंटर अवार्ड' से नवाजा.