दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप ने 2020 चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू किया - us

डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 के लिए अपना चुनावी प्रचार करना शुरु कर दिया है. उन्होंने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था से दुनिया ईर्ष्या करती है. साथ ही उन्होंने ये भी चेताया विपक्षी डेमोक्रेट देश को बर्बाद करना चाहता है. जाने उन्होंने और क्या-क्या कहा है...

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Jun 19, 2019, 9:50 AM IST

Updated : Jun 19, 2019, 10:40 AM IST

ओरलैंडो: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिये एक बार फिर अपना चुनावी अभियान मंगलवार को आरंभ किया है.

उन्होंने कम से कम 20,000 लोगों में जोश भरते हुए कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था से दुनिया 'ईर्ष्या करती है और साथ ही उन्होंने चेताया कि विपक्षी डेमोक्रेट देश को 'बर्बाद करना चाहते हैं.

पढ़ें:सभी धर्मों के लोगों के खिलाफ हिंसा खत्म होनी चाहिए: डोनाल्ड ट्रंप

फ्लोरिडा के ओरलैंडो में भारी संख्या में मौजूद लोगों से ट्रंप ने कहा, 'हमने एक बार कर दिखाया और हम फिर से करने जा रहे हैं तथा इस बार हम काम खत्म करने जा रहे हैं.'

डोनाल्ड ट्रंप ने शुरु किया 2020 के लिए अपना चुनावी प्रचार

पढ़ें:चीन के साथ व्यापार करार को तैयार नहीं है अमेरिका: ट्रंप

उन्होंने कहा, 'हमारी अर्थव्यवस्था से दुनिया ईर्ष्या करती है. अमेरिकी नेता नौकरियों में वृद्धि की कोशिश कर रहे हैं ताकि इससे खुश होकर जनता उन्हें दूसरा कार्यकाल सौंप दें.

ट्रंप ने कहा, 'हम एक बार फिर अमेरिका को महान बनाने जा रहे हैं. हम उसे पहले से बेहतर तौर पर महान बनाएंगे. और इसलिए आज मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए अपने अभियान की आधिकारिक शुरुआत करने के वास्ते आपके सामने खड़ा हूं.

पढ़ें:NRA के कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप पर मोबाइल फेंका गया, देखें वीडियो

उन्होंने कहा, 'हमारे कट्टरपंथी डेमोक्रेट विपक्षी नफरत, पूर्वाग्रह और गुस्से से भरे हुए हैं. हम जानते हैं कि वे आपको बर्बाद करना चाहते हैं और वे हमारे देश को बर्बाद करना चाहते हैं.

ट्रंप को अगर 2020 के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार को हराना है तो फ्लोरिडा अहम राज्य साबित होगा.

Last Updated : Jun 19, 2019, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details