वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया में बड़े पैमाने पर जंगलों में लगी आग को लेकर आपातकालीन बचाव कार्य बढ़ाने के लिए बड़ी आपदा घोषित करने की मंजूरी दे दी है. राज्य के गवर्नर गेविन न्यूजोम ने यह बात कही. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को गवर्नर ने ट्वीट कर कहा कि अभी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत की है. उन्होंने इसे बड़ी आपदा घोषित करने के अनुरोध को मंजूरी दे दी है. मैं उनकी त्वरित प्रतिक्रिया के लिए आभारी हूं.
गवर्नर के कार्यालय के बयान के अनुसार राष्ट्रपति द्वारा इसे बड़ी आपदा घोषित करने के बाद काउंटी के प्रभावित लोगों को आवास और बेरोजगारी सहायता और कानूनी सेवाओं में मदद मिलेगी.