वॉशिंगटन :अमेरिका के खुफिया अधिकारियों को राष्ट्रपति चुनाव 2020 को बाधित करने के कोई सबूत हाथ नहीं लगे हैं. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा जीते गए चुनाव की प्रामाणिकता की पुष्टि की गई. अमेरिकी अधिकारियों को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि विदेशी ताकतों ने वोट बदले हों या फिर पिछले साल तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में मतदान प्रक्रिया को बाधित किया हो.
लेकिन अमेरिकी अधिकारियों का ये भी कहना है कि उन्होंने उस समय विदेशी ताकतों के एक बड़े समूह को ट्रैक किया था, जो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करना चाहते थे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका में गत नवंबर में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मदद करने के अभियानों को मंजूरी दी थी.
खुफिया रिपोर्ट में यह बताया गया है कि रूस और ईरान ने चुनाव नतीजों को प्रभावित करने की व्यापक कोशिशें की थीं, लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि किसी विदेशी दखल से मतों या मतदान प्रक्रिया पर कोई असर पड़ा हो.