दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सर्फसाइड में चार और शव मिलने के साथ मृतकों की संख्या 16 हुई

अमेरिका के फ्लोरिडा के सर्फसाइड में इमारत के मलबे से चार और शव मिलने से मृतकों की संख्या 16 पहुंच गई है. पिछले गुरुवार को हुए इस हादसे के बाद से 900 बचावकर्मी लगातार मलबे से शवों की तलाश में जुटे हैं.

सर्फसाइड में जमींदोज हुई इमारत
सर्फसाइड में जमींदोज हुई इमारत

By

Published : Jul 1, 2021, 6:40 AM IST

सर्फसाइड (अमेरिका): फ्लोरिडा के सर्फसाइड में जमींदोज हुई इमारत के मलबे से चार और शव मिलने के साथ मृतकों की संख्या 16 हो गयी है.

मियामी डाडे के सहायक दमकल प्रमुख रेदे जदल्ला ने बताया कि मंगलवार की रात बचावकर्मियों को चार लोगों के शव मिले. मलबे से बाकी लापता लोगों की तलाश की जा रही है. हादसे के बाद से अब भी 140 लोग लापता हैं. मियामी डाडे काउंटी कार्यालय के आपातकालीन सेवा के प्रमुख चार्ल्स सिरिल ने बताया कि 900 बचावकर्मी लगातार मलबे से शवों की तलाश में जुटे हैं.

बता दें कि पिछले गुरुवार को फ्लोरिडा के सर्फसाइड में एक आवासीय इमारत के आंशिक रूप से ढह जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें अब चार और लाशों के मिलने से मौत का आंकड़ा 16 पहुंच गया है.

एपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details