दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में कोरोना : शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने कहा- हो सकती हैं दो लाख मौतें - शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीज के निदेशक एंथनी फॉकी ने एक मीडिया संस्थान को दिए साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के निश्चित ही 'दसियों लाख मामले' सामने आएंगे अैर एक लाख से अधिक लोगों की मौत होगी.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 30, 2020, 9:32 AM IST

Updated : Mar 30, 2020, 10:36 AM IST

न्यूयार्क : अमेरिका में ट्रंप प्रशासन में संक्रामक रोग मामलों के शीर्ष विशेषज्ञ ने रविवार को भयावह आशंका जताई कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से एक लाख से दो लाख लोगों की मौत हो सकती है. इस बीमारी से देश में करीब 1,25,000 लोग संक्रमित हो गए हैं.

'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीज' के निदेशक एंथनी फॉकी ने एक मीडिया संस्थान को दिए साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के निश्चित ही 'दसियों लाख मामले' सामने आएंगे अैर एक लाख से अधिक लोगों की मौत होगी.

उन्होंने कहा, 'हम जो आज देख रहे हैं, उसके मद्देनजर कोरोना वायरस से एक लाख से दो लाख लोगों की मौत हो सकती हैं. हम संक्रमण के दसियों लाख मामले देखेंगे.'

'जॉन्स हॉप्किन्स कोरोना वायरस संसाधन केंद्र' के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से 1,24,763 लोग संक्रमित हैं और 2,612 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें- कोरोना का कहर : इटली में 24 घंटे के दौरान 756 मौतें, मृतक आंकड़ा पहुंचा 10,779

वैश्विक स्तर पर इस वायरस से 6,84,652 लोग संक्रमित हैं और इस बीमारी से 32,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Mar 30, 2020, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details