दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुनिया में कोरोना : 13,444 मौतें, 308,130 संक्रमित - 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने आज अमेरिका, इटली, फ्रांस, ईरान, भारत, पाकिस्तान, नेपाल सहित 170 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. इस वायरस से दुनियाभर में 13,444 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस वायरस से दुनियाभर में 308,130 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पढ़ें विस्तार से

coronavirus-in-world
दुनिया में कोरोना : अब तक 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

By

Published : Mar 22, 2020, 8:46 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 11:50 PM IST

वॉशिंगटन : चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने आज अमेरिका, इटली, फ्रांस, ईरान, भारत, पाकिस्तान, नेपाल सहित 170 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. इस वायरस से दुनियाभर में 13,444 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस वायरस से दुनियाभर में 3,08,130 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

बीते रोज तुर्की में कोरोना वायरस से शुक्रवार को पांच और लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ ही देश में मृतकों की कुल संख्या नौ पर पहुंच गई है.

इटली में एक दिन में 651 की मौत
इटली में रविवार को कोरोना वायरस से 651 लोगों की मौत हो गई. इससे देश में इस घातक विषाणु से मृतकों की कुल संख्या 5,476 हो गई है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 59,138 हो गई है जो एक और रिकॉर्ड है.

मिलान के पास उत्तर लोमबार्डी में मृतकों की संख्या तीन हजार से अधिक हो गई है. यह इटली में मरने वालों की कुल संख्या का करीब दो तिहाई है.

डायबाला, मालदीनी कोरोना वायरस से संक्रमित
र्जेंटीना के स्ट्राइकर पाउलो डायबाला ने कहा कि वह युवेंटस के तीसरे फुटबालर हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं, जबकि एसी मिलान के डिफेंडर पाओलो मालदीनी ने खुलासा किया की उन्हें और उनके बेटे को संक्रमण हैं.

छब्बीस वर्षीय डायबाला ने शनिवार को ट्वीट किया, 'मैं आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि हमें कोविड-19 के परीक्षण का परिणाम मिल गया है. मेरा और (महिला मित्र) ओरियाना (सबातीनी) दोनों का परीक्षण पाजीटिव है.'

इटालियन चैंपियन युवेंटस ने कहा कि डायबाला को बुधवार से ही अलग थलग रखा गया है.

इस बीच एसी मिलान ने कहा कि टीम के तकनीकी निदेशक मालदीनी और उनके 18 वर्षीय बेटे और युवा टीम के खिलाड़ी डेनियल इस बीमारी से जूझ रहे हैं.

रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष सैंज डियाज की कोरोना वायरस के कारण मौत
रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सैंज का कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया. वह 76 साल के थे.

सैंज 1995-2000 तक इस स्पेनिश लीग के प्रमुख थे. इस दौरान रीयाल ने दो बार चैंपियन्स लीग का खिताब जीता. उनके बेटे लोरेंजो सैंज जूनियर ने ट्वीट किया, 'मेरे पिता का अभी निधन हो गया. वह इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने के हकदार नहीं थे.'

तीन दिन पहले पेशेवर बास्केटबाल खिलाड़ी सैंज जूनियर ने कहा था कि उनके पिता कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और उन्हें मैड्रिड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है.

माइक पेंस और और उनकी पत्नी करेन की जांच नकारात्मक
अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और और उनकी पत्नी करेन पेंस दोनों कोरोना वायरस के परीक्षण में नेगेटिव पाए गए हैं. इसके पहले देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अपना कोरोना टेस्ट करा चुके हैं और वह भी नेगेटिव ही पाए गए थे.

इस बारे में उपराष्ट्रपति के प्रेस सचिव केटी मिलर ने ट्वीट करते हुए कहा कि परीक्षण रिपोर्ट में माइक पेंस और और उनकी पत्नी करेन पेंस दोनों निगेटिव पाए गए हैं.

माइक पेंस और और उनकी पत्नी करेन की जांच नकारात्मक

दरअसल, पेंस कार्यालय के एक सदस्य के कोरोनो वायरस परीक्षण में सकारात्मक आने के बाद पेंस ने कहा था कि वह और उनकी पत्नी शनिवार दोपहर बाद अपना कोरोना परीक्षण कराएंगे.

पेंस ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि उनके कर्मचारी जो कोरोनो वायरस पॉजिटिव हैं, वह अच्छा काम कर रहे हैं. उनमें एक या डेढ़ दिन से हल्की ठंड जैसे लक्षण पाए गए थे.

फिलिस्तीन
गाजा में कोरोना वायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि हुई है. ये लोग पाकिस्तान से लौटे थे.

स्पेन
स्पेन में अब तक कोरोना वायरस के कारण 1320 लोगों की मौत हो चुकी है.

रवांडा
रवांडा की सरकार ने घर से बाहर के सभी कार्यों को बंद करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही सीमा पार की यात्राएं भी बंद कर दी गई हैं.

रवांडा की सरकार ने घर से बाहर के सभी कार्यों को बंद करने के आदेश दिए

बोलीविया
बोलीविया की सरकार ने कोरोनो वायरस महामारी के कारण देश की जनता को आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है. इसके साथ ही शीर्ष चुनावी अदालत ने अनिश्चित काल के लिए मई के आम चुनाव को स्थगित कर दिया है.

बोलीविया के सरकार ने देश की जनता को आइसोलेशन में रहने के लिए कहा

तुर्की
तुर्की की बात करें तो शुक्रवार को वहां पांच और लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हो गई.

फ्रांस
फ्रांस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 112 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 562 पहुंच गई है और 6172 लोग इस विषाणु के कारण अस्पताल में भर्ती हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में यह भी बताया कि अस्पताल में भर्ती लोगों में 1525 लोगों की हालत गंभीर है. इसने कहा कि पूरे क्षेत्र में महामारी तेजी से फैलती जा रही है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details