इस्तांबुल/दुबई/वॉशिंगटन : दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना वायरस की महामारी से जुझ रहे हैं. इस जानलेवा बीमारी ने अपने पैर कई देशों में जमा लिए हैं. चीन के वुहान से फैली यह बीमारी आज अमेरिका, इटली, फ्रांस, ईरान, भारत, पाकिस्तान, नेपाल सहित कई अन्य देशों में फैल चुकी है. मौजूदा आंकड़ों की बात करें तो अब तक दुनियाभर में 11 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आने से मर चुके हैं. वहीं इससे पीड़ित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है. वहीं तुर्की में कोरोना वायरस से शुक्रवार को पांच और लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ ही देश में मृतकों की कुल संख्या नौ पर पहुंच गई है. यूएई में भी दो लोगों की जान चली गई.
सिंगापुर
सिंगापुर में कोरोना वायरस से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, यह सिंगापुर से सामने आया मौत का पहला मामला है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को इसकी जानकारी
कोलंबिया
कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मंगलवार से 13 अप्रैल तक सभी नागरिक अनिवार्य रूप से पृथक रहेंगे.
चीन
चीन में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस को कोई नया स्थानीय मामला सामने नहीं आया, लेकिन इस घातक विषाणु के संक्रमण के कारण सात और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3255 हो गई.
तुर्की
तुर्की में कोरोना वायरस से शुक्रवार को पांच और लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ ही देश में मृतकों की कुल संख्या नौ पर पहुंच गई है.
राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन ने लोगों से 'गैर जरूरी वजह' से घर से बाहर न निकलने का अनुरोध किया है.' स्वास्थ्य मंत्री फहरेत्तिन कोका ने टि्वटर पर कहा, 'हमने पांच मरीजों को खो दिया जो उम्रदराज थे और उनकी प्रतिरक्षा क्षमता कमजोर थी.'
कोका ने बताया कि संक्रमित मामलों की संख्या 670 पर पहुंच गई है.' पिछले 24 घंटे में 3,656 मरीजों में से 311 संक्रमित पाए गए हैं.' एर्दोआन ने लोगों से साफ-सफाई के नियमों का पालन करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने और घरों में प्रार्थना करने का अनुरोध किया है.'
करीब 8.3 करोड़ की आबादी वाले तुर्की ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए स्कूलों तथा विश्वविद्यालयों को बंद करने तथा मस्जिदों में एक साथ मिलकर नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगाने समेत कई कदम उठाए हैं.'
संयुक्त अरब अमीरात
वहीं, संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस से शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गई.' अबू धाबी में अभी तक 140 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 31 स्वस्थ हो गए' हालांकि किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई.'
अमीरात समाचार एजेंसी ने कहा, 'स्वास्थ्य एवं रोकथाम मंत्रालय ने देश में कोविड-19 से पहली दो मौतों की घोषणा की है.' इनमें से एक व्यक्ति 78 वर्षीय नागरिक था जो यूरोप से देश आया था.
दूसरा शख्स 58 वर्षीय एशियाई नागरिक था जो यूएई का निवासी था और उसे पहले ही दिल की बीमारी थी और किडनी ने काम करना बंद कर दिया था.
अन्य देशों की तरह यूएई ने भी यात्रियों के आगमन पर पाबंदियां लगाई है लेकिन शॉपिंग केंद्र और रेस्तरां जैसे सार्वजनिक स्थान अभी खुले हैं.
अमेरिका
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अमेरिका ने कई दशकों के सबसे बड़े स्वास्थ्य संकट से लड़ने के लिए अपने आपात और राहत कदमों को शुक्रवार को तेज कर दिया.
कोरोना वायरस से अमेरिका में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है' शुक्रवार शाम तक इस जानलेवा विषाणु ने 230 से अधिक अमेरिकियों की जान ले ली और संक्रमित लोगों की संख्या 18,000 को पार कर गई है जिनमें 50 घंटों से भी कम समय में 10,000 से अधिक नए मामले शामिल हैं.
इस बीच, अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस की टीम का एक सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही व्हाइट हाउस के कर्मचारी में इस संक्रमण का यह पहला मामला है.
उपराष्ट्रपति की प्रेस सचिव कैटी मिलर ने एक बयान में कहा, 'आज हमें सूचना मिली कि उपराष्ट्रपति के कार्यालय का एक सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.
उन्होंने कहा कि न तो राष्ट्रपति और न ही उपराष्ट्रपति इस सदस्य के करीबी संपर्क में रहे.
ट्रंप प्रशासन ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है और अपने सशस्त्र बलों को कोरोना वायरस से लड़ने के काम में लगा दिया जो अब जंगल की आग की तरह फैल रहा है.
न्यूयॉर्क, वाशिंगटन और कैलिफोर्निया इस संक्रामक रोग से सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं.' वाशिंगटन में अब तक सबसे अधिक 74 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमित लोगों की संख्या 1400 से अधिक पहुंच गई है.
न्यूयॉर्क
न्यूयॉर्क में 39 लोगों की मौत और 7,010 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
पढ़ें- चीन में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं आया
कैलिफोर्निया
कैलिफोर्निया में 21 लोग जान गंवा चुके है और 1,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं. करीब चार करोड़ की आबादी वाले राज्य ने सभी को घरों में रहने का आदेश दिया है.
देश में सबसे अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने वाला कैलिफोर्निया का योशमिते राष्ट्र उद्यान कोरोना वायरस संकट के कारण पर्यटकों के लिए शुक्रवार को बंद कर दिया गया.
न्यूयॉर्क ने भी अपने निवासियों को जितना संभव हो सके उतना घर में रहने का आदेश दिया है.