दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका पहुंचा कोरोना वायरस, पांच मामले आए सामने - रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र

यूएस हेल्थ एंजेसी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि अमेरिका में पांच लोग कोरोना वायरस से पीड़ित है. वहीं 100 लोगों को जांच के लिए निगरानी में रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Jan 27, 2020, 10:02 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 2:54 AM IST

वाशिंगटन : यूनाइटेड स्टेट की स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कहा कि अमेरिका में कोरोना वायरस के पांच मामले सामने आए हैं. इस संख्या में इजाफा होने का अनुमान है.

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के श्वसन विभाग की प्रमुख नैन्सी मेसोनियर ने कहा कि चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस के कारण अमेरिका के 26 राज्यों के लगभग 100 लोगों को जांच के लिए निगरानी में रखा गया है.

उन्होंने एक रिपोर्ट में बताया कि पांच लोग कोरोना वायरस से पीड़ित है. नेन्सी ने कहा कि संयुक्त राज्य हर उस मामले की निगरानी कर रहा हैं, जो सीधे चीन के वुहान शहर से संबंधित हैं.

उन्होंने कहा कि कैलिफोर्निया में दो मामले, एरिजोना, लिनियोज और वाशिंगटन से एक-एक मामले सामने आए हैं.

पढ़ें :हांगकांग में कोरोनावायरस संक्रमितों के लिए प्रस्तावित इमारत पर प्रदर्शनकारियों ने बम फेंके

जबकि चीनी अधिकारियों ने एक असाधारण आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू की है. मेसोनियर कहा कि सामान्य रूप से इस समय अमेरिका के लोगो के स्वास्थ्य कम खतरें में हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 2:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details