वाशिंगटन : यूनाइटेड स्टेट की स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कहा कि अमेरिका में कोरोना वायरस के पांच मामले सामने आए हैं. इस संख्या में इजाफा होने का अनुमान है.
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के श्वसन विभाग की प्रमुख नैन्सी मेसोनियर ने कहा कि चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस के कारण अमेरिका के 26 राज्यों के लगभग 100 लोगों को जांच के लिए निगरानी में रखा गया है.
उन्होंने एक रिपोर्ट में बताया कि पांच लोग कोरोना वायरस से पीड़ित है. नेन्सी ने कहा कि संयुक्त राज्य हर उस मामले की निगरानी कर रहा हैं, जो सीधे चीन के वुहान शहर से संबंधित हैं.