वाशिंगटन: अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस द्वारा ट्वीट की गई एक तस्वीर को लेकर अमेरिका में हिंदू समुदाय के बीच नाराजगी है. तस्वीर में कमला हैरिस को दुर्गा मां के रूप में दिखाया गया है. हिंदू समुदाय ने इसके लिए मीना से माफी मांगने को कहा है.
पेशे से वकील और बाल पुस्तकों की लेखक 35 वर्षीय मीना ने अब वह ट्वीट हटा दिया है. हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के सुहाग ए शुक्ला ने एक ट्वीट कर कहा कि आपने मां दुर्गा की जो तस्वीर साझा की, जिसमें उनके चेहरे पर दूसरा चेहरा लगाया गया है. उससे दुनियाभर में हिंदू समुदाय के अनेक लोग व्यथित हैं.
हिंदू अमेरिकी समुदाय के इस प्रतिनिधि संगठन ने धर्म से संबंधित तस्वीरों के व्यवसायिक इस्तेमाल को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं.