दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हैरिस को देवी दुर्गा का रूप दिखाने वाली तस्वीर पर अमेरिका में बवाल

अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस एक विवाद में फंस गई हैं. भारतीय मूल की कमला हैरिस की भतीजी ने एक तस्वीर ट्वीट की जिसे लेकर हिंदू समुदाय ने माफी की मांग की है. कमला हैरिस की भतीजी ने उन्हें देवी दुर्गा के रूप में दिखाने वाली एक तस्वीर ट्वीट की थी.

कमला हैरिस
कमला हैरिस

By

Published : Oct 20, 2020, 3:32 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस द्वारा ट्वीट की गई एक तस्वीर को लेकर अमेरिका में हिंदू समुदाय के बीच नाराजगी है. तस्वीर में कमला हैरिस को दुर्गा मां के रूप में दिखाया गया है. हिंदू समुदाय ने इसके लिए मीना से माफी मांगने को कहा है.

पेशे से वकील और बाल पुस्तकों की लेखक 35 वर्षीय मीना ने अब वह ट्वीट हटा दिया है. हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के सुहाग ए शुक्ला ने एक ट्वीट कर कहा कि आपने मां दुर्गा की जो तस्वीर साझा की, जिसमें उनके चेहरे पर दूसरा चेहरा लगाया गया है. उससे दुनियाभर में हिंदू समुदाय के अनेक लोग व्यथित हैं.

हिंदू अमेरिकी समुदाय के इस प्रतिनिधि संगठन ने धर्म से संबंधित तस्वीरों के व्यवसायिक इस्तेमाल को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं.

पढ़ें-बहस के पहले दो मिनट बंद रहेगा प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार का माइक्रोफोन स्पीकर, जानें कारण

हिंदू अमेरिकन पॉलिटीकल एक्शन कमेटी के ऋषि भूतड़ा ने कहा कि अपमानजनक तस्वीर मीना हैरिस ने नहीं बनाई और उनके ट्वीट करने से पहले यह तस्वीर वाट्सएप पर चल रही थी. भूतड़ा ने कहा कि बाइडेन के अभियान ने उन्हें इस बात की पुष्टि की है कि तस्वीर उनकी तरफ से नहीं बनाई गई है.

अमेरिकन हिंदूज अगेंस्ट डिफेमेशन के अजय शाह ने एक वक्तव्य में कहा कि तस्वीर अपमानजनक है और इससे धार्मिक समुदाय में नाराजगी है. तस्वीर में कमला हैरिस को दुर्गा मां के रूप में दिखाया गया है, जो महिषासुर के तौर पर पेश किए गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संहार कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details