वॉशिंगटन : अमेरिका की लोक स्वास्थ्य एजेंसी ने चेतावनी दी है कि अगले चार हफ्तों में देश में कोविड-19 के मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने और उनकी मौतें होने की संख्या में खासी वृद्धि हो सकती है. साथ ही, देश के बड़े हिस्से में सामने आ रहे नये मामले कोविड-19 के अत्यधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप के हैं.
यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने बुधवार को जारी अपने अनुमान में कहा कि छह सितंबर को 9,600 से 33,300 नए कोविड मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा सकता है, वहीं चार सितंबर को समाप्त होने वाले सप्ताह में 3,300 से 12,600 लोगों की मौत हो सकती है.
सीएनएन की खबर के अनुसार देश के दक्षिणी हिस्से में अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है, वहीं कुछ मरीजों को सामान्य दिनों में मिलने वाला इलाज नहीं मिल पा रहा है.
इसमें कहा गया है कि देश का बड़ा हिस्सा कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से जूझ रहा है जो इसके पहले के स्वरूप की तुलना में दोगुना संक्रामक है.