टोरंटो :कनाडा की नियामक एजेंसियों ने शुक्रवार को सभी वयस्कों के लिए कोरोना वारयस के एस्ट्राजेनेका टीके को मंजूरी प्रदान कर दी.
फाइजर और मॉडर्ना के बाद कोविड-19 का यह तीसरा टीका है जिसे कनाडा में मंजूरी दी गई है.
हेल्थ कनाडा ने 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए इस टीके को मंजूरी दी है.
गौरतलब है कि फ्रांस समेत कुछ अन्य देशों ने केवल 65 साल से कम उम्र के लोगों के लिए एस्ट्राजेनेका टीके को मंजूरी दी है.
पढ़ें :-श्रीलंका ने एस्ट्राजेनेका टीके की 1.35 करोड़ खुराक खरीदने की घोषणा की
यह टीका, परीक्षण में 62 प्रतिशत प्रभावी सिद्ध हुआ है और पहले जिन टीकों की मंजूरी दी गई थी उनकी तुलना में कम सुरक्षा देने वाला प्रतीत होता है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि 50 प्रतिशत से अधिक प्रभाव वाला कोई भी टीका संक्रमण को फैलने से रोकने में सहायक होगा.
हेल्थ कनाडा ने कहा कि चार क्लिनिकल ट्रायल और अन्य देशों में एस्ट्राजेनेका को मंजूरी मिलने के बाद प्राप्त आंकड़ों के आधार पर यह निर्णय लिया गया.