टोरंटो : कनाडा के विशेष बलों को अफगानिस्तान (Afghanistan) में तैनात किया जाएगा, ताकि काबुल में देश का दूतावास बंद किए जाने से पहले कनाडाई कर्मचारियों को वहां से सुरक्षित निकाला जा सके. योजना की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने यह बात बताई. अधिकारी जो मामले के बारे में सार्वजनिक तौर पर बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे, ने यह नहीं बताया कि कितने विशेष बलों को भेजा जाएगा.
अफगानिस्तान में अपना युद्ध समाप्त करने की अमेरिका की योजना से महज कुछ हफ्तों पहले बाइडन प्रशासन भी 3,000 नए सैनिकों को काबुल हवाईअड्डे भेज रहा है, ताकि अमेरिकी दूतावास (US Embassy) को आंशिक तौर पर खाली कराने में मदद मिल सके.