साओ पाउलो: ब्राजील के साओ पाउलो फैशन वीक में एक ब्राजीलियन पुरुष मॉडल की मौत हो गई. 26 वर्षीय मॉडल टेल्स सोरेस कैटवॉक के दौरान स्टेज पर गिरकर बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कैटवॉक करते हुए ब्राजीलियन मॉडल की मौत. (सौ.एपीटीएन) जानकारी के मुताबिक, सोरेस जूते के फीते पैर में फंसने के कारण स्टेज पर गिर गए थे लेकिन लोगों को लगा कि यह उनकी परफॉर्मेंस का हिस्सा है.
पढ़े:'याबा' की चपेट में बांग्लादेश, कई युवाओं की मौत, जानिए क्या है 'याबा'
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोरेस के स्टेज पर गिरते ही वहां मौजूद मेडिक्स तुरंत उनके पास पहुंचे और उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक टेल्स सोरेस दम तोड़ चुके थे.
गौरतलब है कि फैशन वीक के आयोजकों ने इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि हम टेल्स के परिवार के प्रति अपनी गंभीर संवेदनाएं प्रदान करते हैं और टेल्स की मौत सभी के लिए हैरान कर देने वाली है.