वॉशिंगटन : अमेरिका में चीन के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए भारतीय-अमेरिकी लोगों ने न्यूयोर्क के टाइम्स स्क्वायर पर प्रदर्शन किया.
'बायकॉट चाइना' के नाम से किया गया यह प्रदर्शन, लद्दाख की गलवान घाटी पर हुई भारत-चीन झड़प को देखते हुए किया गया. इस झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे और 76 जवान घायल हुए थे.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद भी इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय मूल के अमेरिकी और अमेरिका में रह रहे तिब्बत और ताइवान के लोगों ने चीन के खिलाफ अपना विरोध जताया.
गौर हो कि गलवान घाटी में हुई भारत-चीन की हिंसक झड़प के बाद से अमेरिका के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में न्यूयोर्क में लोगों ने भारत, तिब्बत के झंडे लहराते हुए चीन के खिलाफ नारेबाजी की.