रियो डी जिनेरियो : ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने विदेश मंत्री को बदलने के भारी दबाव के बीच मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है. राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री एर्नेस्टो अरॉजो को पद से हटाया और तीन अन्य मंत्रियों को सोमवार को चीफ ऑफ स्टाफ, रक्षा मंत्री और अटॉर्नी जनरल के नए पद सौंपे.
उन्होंने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने नए न्याय एवं जन सुरक्षा मंत्री तथा सरकारी सचिव को नियुक्त करने का फैसला किया है. उन्होंने फेरबदल के लिए कोई वजह नहीं बताई. राष्ट्रपति ने इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री को बदला था जो देश में कोविड-19 से 3,14,000 लोगों की मौत होने के बाद आलोचना के घेरे में आए थे.