वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2020 के चुनाव प्रचार अभियान प्रबंधक ने सोमवार को कहा कि वह ट्रंप के चुनाव प्रचार कार्यक्रमों को कवर करने से ब्लूमबर्ग न्यूज के पत्रकारों को प्रतिबंधित कर रहे हैं.
ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान ने ब्लूमबर्ग न्यूज पर 'पक्षपात' करने का आरोप लगाया है. ब्लूमबर्ग मीडिया समूह राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार माइकल ब्लूमबर्ग का है.
ट्रंप के 2020 के चुनाव प्रचार अभियान प्रबंधक ब्रैड पार्सकेल ने बताया कि यह फैसला तब किया गया, जब ब्लूमबर्ग न्यूज ने पहले ही यह घोषणा कर दी है कि वह कम्पनी के बॉस या उनके डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वियों की जांच नहीं करेगा.