वॉशिंगटन : अमेरिकी सीनेट ने सर्वसम्मति से एक विधेयक पारित किया है, जो हांगकांग के लिए विवादास्पद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लागू करने के चीन के फैसले पर प्रतिबंध लगाएगा. आलोचकों का कहना है कि चीन का यह कानून शहर की लोकतांत्रिक स्वतंत्रता को नष्ट कर देगा.
सीनेट द्वारा पारित बिल (हांगकांग स्वायत्तता अधिनियम) उन व्यक्तियों और व्यवसायों पर प्रतिबंध लगाएगा जो चीन को हांगकांग की स्वायत्तता को खत्म करने में मदद करते हैं. इस बिल को पेंसिल्वेनिया के रिपब्लिकन सीनेटर पैन टूमी (Pat Toomey) और मैरीलैंड के डेमोक्रेटिक सीनेटर क्रिस वैन हिले (Chris Van Hollen) ने पेश किया, जिसे सीनेट में ध्वनिमत से पास कर दिया गया.