वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को 'प्राइड मंथ' मनाया और इस अवसर पर वे विभिन्न र्काक्रमों में शामिल हुए. बता दें कि वाइट हाउस में लंबे समय तक एलजीबीटीक्यू समुदाय के साथ भेदभाव होने के बाद अब इस समुदाय के लोगों को महत्व दिया जा रहा है.
जेसिका स्टर्न एलजीबीटीक्यू अधिकारों की विशेष राजनयिक नियुक्त
बाइडन ने जेसिका स्टर्न को विदेश मंत्रालय में एलजीबीटीक्यू अधिकारों की विशेष राजनयिक नियुक्त किया है. स्टर्न के पास यह जिम्मेदारी होगी कि विदेश में अमेरिका की कूटनीति और सहायता विश्व स्तर पर एलजीबीटीक्यू अधिकारों को प्रोत्साहित करे.
ऑर्लैंडो के पल्स नाईटक्लब को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाएगा