वॉशिंगटन : संयुक्त राज्य अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के अधिकारियों पर डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन द्वारा लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटा दिया है. बता दें, ये अधिकारी अफगानिस्तान में संभावित युद्ध अपराधों के लिए अमेरिकी सैन्य और खुफिया अधिकारियों की जांच कर रहे हैं. इसके साथ-साथ इन अधिकारियों ने फिलिस्तीनी क्षेत्रों में अमेरिकी सहयोगी इजरायल द्वारा कथित अपराधों के खिलाफ जांच भी की थी.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नीदरलैंड स्थित आईसीसी के कर्मियों पर पिछले ट्रम्प प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को निरस्त कर दिया है. शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि ये प्रतिबंध 'अनुचित और अप्रभावी थे'.
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि आज राष्ट्रपति बाइडेन ने 'आपराधिक प्रतिबंध और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के साथ आर्थिक प्रतिबंधों और वीजा प्रतिबंधों को समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) के साथ जुड़े कुछ व्यक्तियों की संपत्ति अवरुद्ध करने पर कार्यकारी आदेश 13928 को निरस्त कर दिया है. एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि पिछले प्रशासन द्वारा आईसीसी अभियोजक फतौ बेन्सौदा और फाकिसो मोचोको के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंध अभियोजन कार्यालय के अधिकार क्षेत्र, पूरक और सहयोग प्रभाग के प्रमुख को हटा दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि बिडेन प्रशासन ने 2019 की नीति को भी समाप्त कर दिया जिसमें कुछ आईसीसी कर्मियों पर वीजा प्रतिबंध लगाए गए थे.
पढ़ें:अमेरिकी कैपिटोल पर लगे बैरिकेड में कार टकराने से अधिकारी की मौत
उनके बयान में कहा गया है कि वाशिंगटन ने 'अफगानिस्तान और फिलिस्तीनी स्थितियों से संबंधित आईसीसी की कार्रवाइयों' से दृढ़ता से असहमत रहना जारी रखा और अमेरिका ने आईसीसी के 'गैर-राज्य दलों के कर्मियों पर संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे दलों के अधिकार क्षेत्र पर जोर देने के अपने लंबे प्रयास पर आपत्ति जताई. संयुक्त राज्य अमेरिका आईसीसी के अधिकार क्षेत्र को मान्यता नहीं देता है.