दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बाइडेन ने कोविड-19 टीके की 10 करोड़ खुराक खरीदने के निर्देश दिए - buy 10 million doses

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने प्रशासन को जॉनसन एंड जॉनसन के कोविड-19 टीके की 10 करोड़ खुराक खरीदने के निर्देश दिए हैं.

बाइडेन
बाइडेन

By

Published : Mar 13, 2021, 5:21 PM IST

वाशिंगटन : एक तरफ जहां विश्व के कई देश कोविड-19 टीके की कमी से जूझ रहे हैं, वहीं, अमेरिका साल के अंत तक आवश्यकता से अधिक मात्रा में टीके की खरीद की योजना बना रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने प्रशासन को जॉनसन एंड जॉनसन के कोविड-19 टीके की 10 करोड़ खुराक खरीदने के निर्देश दिए हैं.

बुधवार को दिए गए टीका खरीद के ऑर्डर से पहले ही अमेरिका के पास मध्य मई तक इतनी खुराक उपलब्ध होगी कि वह प्रत्येक व्यस्क का टीकाकरण कर सके. इसी तरह, जुलाई के अंत तक इस देश के पास 40 करोड़ लोगों के लिए खुराक उपलब्ध होगी.

देश 20 करोड़ और लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दिए जाने के लिए पर्याप्त ऑर्डर दिए जा चुके हैं. जॉनसन एंड जॉनसन के नए टीके की खेप जून के बाद मिलने की उम्मीद है जिनके जरिए और 10 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा.

पढ़ें - अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एर्दोगन का बड़ा ऐलान

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, 'हम टीके की अतिरिक्त खुराक और आपूर्ति सुनिश्चित करना चाहते हैं. हम पूरी तरह तैयार रहना चाहते हैं.'

उन्होंने कहा, 'हम अब तक यह नहीं जानते हैं कि बच्चों पर कौन सा टीका अधिक प्रभावी होगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details