दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बाइडेन के सलाहकार रिचमंड कोरोना वायरस से संक्रमित

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के टीम ने जानकारी दी कि बाइडेन के करीबी सलाहकारों में से एक सेड्रिक रिचमंड कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

Richmond infected
कोरोना वायरस से संक्रमित

By

Published : Dec 18, 2020, 9:21 AM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के करीबी सलाहकारों में से एक सेड्रिक रिचमंड कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. बाइडेन की टीम ने यह जानकारी दी.

बाइडेन की टीम की प्रवक्ता केट बेडिंगफिल्ड ने एक वक्तव्य में बताया कि लुईसियाना से प्रतिनिधि सेड्रिक रिचमंड अभियान रैली में शामिल होने के लिए अटलांटा गए थे, जहां से आने के दो दिन बाद, बृहस्पतिवार को उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई.

बाइडेन प्रशासन से बतौर वरिष्ठ सलाहकार जुड़ने के लिए रिचमंड कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले हैं. बेडिंगफिल्ड ने कहा कि रिचमंड, बाइडन के करीबी संपर्क में नहीं आए थे तथा बाइडन की भी बृहस्पतिवार को ही कोविड-19 संबंधी जांच करवा ली गई, जिसमें पता चला कि उनमें संक्रमण नहीं है.

पढ़ें: बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जुटेगी भीड़

पिछले महीने के चुनाव के बाद से बाइडेन आमतौर पर अपने गृह राज्य के आसपास ही रहते हैं और चुनाव वाले दिन के बाद से यह दूसरी ही बार है जब वह डेलावेयर से बाहर निकलेय

बाइडेन की टीम ने बताया कि 47 वर्षीय रिचमंड में संक्रमण के लक्षण बुधवार से नजर आने लगे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details