दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी चुनाव में धांधली के संकेत, अटॉर्नी जनरल ने दी जांच की अनुमति

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों से पहले अटॉर्नी जनरल ने मतदान में अनियमितताओं के आरोपों के मामले में जांच की अनुमति देश के संघीय अभियोजकों को दे दी.

biden trump
biden trump

By

Published : Nov 10, 2020, 10:21 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बर ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों से पहले मतदान में अनियमितताओं के आरोपों के मामले में जांच की अनुमति देश के संघीय अभियोजकों को दे दी.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मात देने और रिपब्लिकन उम्मीदवार द्वारा नतीजों को चुनौती देने के लिए न्याय विभाग का इस्तेमाल करने की संभावनाओं के कुछ दिन बाद अटॉर्नी जनरल विलियम बर ने यह कदम उठाया है. धोखाधड़ी के मामूली सबूतों के बावजूद जांच की अनुमति दी.

हार स्वीकार नहीं कर रहे ट्रंप

ट्रंप ने चुनाव के नतीजों को स्वीकार नहीं किया है और वह बिना किसी ठोस सबूत के डेमोक्रेट नेताओं पर बाइडन के पक्ष में मतदान कराने के लिए साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं. चुनाव अधिकारियों और दोनों राजनीतिक दलों ने भी चुनाव के सुचारू रूप से सम्पन्न होने की बात कही है.

देश के पास चुनाव संबंधी किसी भी विवाद को निपटाने के लिए आठ दिसम्बर तक का समय है. 'इलेक्टोरल कॉलेज' के सदस्य 14 दिसम्बर को चुनाव के अंतिम नतीजों पर मोहर लगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details