द हेग : आर्मीनिया ने संयुक्त राष्ट्र अदालत (UN court) में आरोप लगाया कि उसके नागरिकों के खिलाफ पड़ोसी अजरबैजान योजनाबद्ध तरीके से जातीय घृणा को बढ़ावा दे रहा है.
पिछले साल छह सप्ताह तक युद्ध लड़ चुके दोनों देशों के बीच गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में आमना-सामना हुआ. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में सुनवाई शुरू होते ही आर्मीनियाई प्रतिनिधि येगिशे किराकोस्याम ने अपने देश के नागरिकों के खिलाफ अजरबैजान पर जातीय घृणा को योजनाबद्ध तरीके से बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
आर्मीनिया ने आईसीजे से आग्रह किया था कि वह अजरबैजान को जातीय भेदभाव के उन्मूलन संबंधी अंतरराष्ट्रीय संधि का उल्लंघन करने से रोकने के लिए तुरंत अंतरिम कदम उठाए.