वॉशिंगटनः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पहली बार पेश किए गए बजट कीअमेरिकी कॉरपोरेट जगत जमकर तारीफ की है.
आपको बता दें कि, सोमवार को इस बजट की तारीफ करते हुए अमेरिकी कॉरपोरेट जगत ने इसे समावेशी और विदेशी निवेश के लिए आकर्षक बताया है.
अमेरिका-भारत सामरिक और साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष मुकेश अघी ने बजट को समावेशी बताया है और कहा कि बजट में लिए गए नीतिगत फैसले अमेरिकी कंपनियों को प्रोत्साहित करने वाले हैं.
USIAPF अध्यक्ष ने कहा कि यह बजट भारतीय बाजार को मुक्त बनाता है और अमेरिकी कंपनियों को और अधिक निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करता है, साथ ही यह निचले वर्ग की समृद्धि और विकास को सुनिश्चित करता है.
उन्होंने आगे कहा कि यह ‘एप्पल’ जैसी कंपनियों के लिए 'अच्छी खबर' है.