बीजिंग : चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 30 अक्टूबर को फिर एक बार अमेरिकी विधान विभाग द्वारा फॉक्स हंट गतिविधि में हिस्सा लेने वाले संबंधित चीनियों को गिरफ्तार करने पर चीन के रुख पर प्रकाश डाला. उन्होंने अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय कर्तव्य और वायदे का कार्यान्वयन कर संदिग्ध अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना न बनने का आग्रह किया. उसी दिन आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में वांग वनपिन ने कहा कि अमेरिका द्वारा गिरफ्तार किए गए संबंधित लोग चीन के कानून प्रवर्तन अधिकारी नहीं हैं. संबंधित आरोप शुद्ध अफवाह और बदनामी है.
पढे़ं-एशियाई-अमेरिकी मतदाता कर सकते हैं बाइडेन का समर्थन : सर्वेक्षण