दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

संदिग्ध अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना न बने अमेरिका : चीन - चीनी विदेश मंत्रालय

अमेरिका सबसे ज्यादा चीनी आर्थिक अपराध संदिग्धों का विदेश में आसरा लेने वाला देश है. इसी पर चीन ने हमला बोला है और अंतरराष्ट्रीय कर्तव्य और वायदे का पालन करने की सलाह दी है.

xi and trump
शी और ट्रंप

By

Published : Oct 31, 2020, 10:31 PM IST

बीजिंग : चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 30 अक्टूबर को फिर एक बार अमेरिकी विधान विभाग द्वारा फॉक्स हंट गतिविधि में हिस्सा लेने वाले संबंधित चीनियों को गिरफ्तार करने पर चीन के रुख पर प्रकाश डाला. उन्होंने अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय कर्तव्य और वायदे का कार्यान्वयन कर संदिग्ध अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना न बनने का आग्रह किया. उसी दिन आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में वांग वनपिन ने कहा कि अमेरिका द्वारा गिरफ्तार किए गए संबंधित लोग चीन के कानून प्रवर्तन अधिकारी नहीं हैं. संबंधित आरोप शुद्ध अफवाह और बदनामी है.

पढे़ं-एशियाई-अमेरिकी मतदाता कर सकते हैं बाइडेन का समर्थन : सर्वेक्षण

वनपिन ने कहा कि अमेरिका सबसे ज्यादा चीनी आर्थिक अपराध संदिग्धों का विदेश में आसरा लेने वाला देश है. इधर के वर्षों में अमेरिका ने संदिग्ध अपराधियों को वापस बुलाने के चीन के अनुरोध का नकारात्मक उत्तर दिया. कभी कभार जानबूझकर उन लोगों को शरण भी दी और उनको स्वदेश लौटने से रोका.

अमेरिका की कार्रवाई ने संयुक्त राष्ट्र भ्रष्टाचार विरोधी संधि और अंतरदेशीय संगठित अपराध पर प्रहार करने की संयुक्त राष्ट्र संधि की भावना का उल्लंघन किया. चीन अमेरिका से मांग करता है कि वह अंतरराष्ट्रीय कर्तव्य और वायदे का पालन कर संदिग्ध अपराधियों काे सुरक्षित ठिकाना न दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details