दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : छात्रवृत्ति देने के लिए हिंदू संगठन ने जुटाए एक लाख डॉलर - छात्रवृत्ति के लिए एक लाख डॉलर जुटाए

अमेरिका में गैर लाभकारी हिंदू संगठन ने अनोखी मिसाल पेश की. संगठन ने निम्न आय वर्ग के युवाओं को पेशेवर पाठ्यक्रम में छात्रवृत्ति देने के लिए एक लाख डॉलर की राशि जुटाई.

अमेरिका में छात्रवृत्ति
अमेरिका में छात्रवृत्ति

By

Published : Nov 24, 2020, 5:35 PM IST

ह्यूस्टन : अमेरिका में गैर लाभकारी हिंदू संगठन ने यहां रहने वाले निम्न आय वर्ग के युवाओं को पेशेवर पाठ्यक्रम में छात्रवृत्ति देने के लिए एक लाख डॉलर की राशि जुटाई है. यह धन एक डिजिटल कार्यक्रम के जरिये जुटाया गया, जिसमें हस्तियों, शिक्षाविदों और उद्यमियों ने हिस्सा लिया.

टेक्सास के ऑस्टिन में हिंदू चैरिटी फॉर अमेरिका संगठन ने रविवार को एजुकेशन फॉर सेल्फ रिलांयस नाम से कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सैकड़ों अमेरिकियों और भारतीय मूल के लोगों ने हिस्सा लिया.

अनुपम खेर ने की तारीफ
बॉलीवुड कलाकार अनुपम खेर, ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित गीतकार सवान कोटेचा, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में प्रोफेसर कस्तूरी रंगन, वेंचर कैप्टलिस्ट ऐंड सीरियल आंट्रप्रेन्योर के देशपांडे, आयोटास्क के प्रबंध साझेदार गीतांजलि स्वामी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. अनुपम खेर ने सबसे अमीर देश में वंचितों की सेवा के लिए दान देने वालों की प्रशंसा की.

बेघर विद्यार्थियों को दे रहे इंटरनेट सुविधा
यह संगठन प्राथमिक स्कूल के बच्चों को पठन सामग्री और गैर परंपरागत विद्यार्थियों को पेशेवर छात्रवृत्ति मुहैया कराता है. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर हिंदू चैरिटी फॉर अमेरिका बेघर विद्यार्थियों को पूरे साल के लिए इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने में भी मदद कर रहा है.


पढ़ें- अमेरिका : बाइडेन ने चंदा करके सितंबर में जुटाए 38.30 करोड़ डॉलर

ABOUT THE AUTHOR

...view details