दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : एरिजोना में हेलीकॉप्टर और विमान हवा में टकराए, दो लोगों की मौत - दो लोगों की मौत

अमेरिका के उपनगरीय फीनिक्स क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर और एक इंजन वाला विमान हवा में एक-दूसरे से टकरा गए. इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में आग लग गई और उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि विमान को सुरक्षित रूप से एक हवाई अड्डे पर उतार लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

America
America

By

Published : Oct 2, 2021, 1:14 AM IST

चैंडलर (अमेरिका) : अमेरिका के उपनगरीय फीनिक्स क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर और एक इंजन वाला विमान हवा में एक-दूसरे से टकरा गए. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. चैंडलर पुलिस सार्जेंट जैसन मेक्लीमैन्स ने कहा कि यह घटना चैंडलर म्यूनिसिपल हवाई अड्डे के पास हुई.

यह भी पढ़ें-चीन की आक्रामकता, बलप्रयोग की प्रकृति क्वाड के बीच अक्सर चर्चा का विषय रही : पेंटागन

पुलिस अधिकारी ने दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में सवार दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि विमान में सवार लोगों को चिकित्सा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि किसी को भी चोट नहीं आई. जैसन ने कहा कि हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस दुर्घटना के कारणों की जांच करेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details