बीजिंग :अमेरिकी व्हाइट हाउस (White House) ने सात जुलाई को चीन की हांगकांग (Hong Kong) संबंधी नीति से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को धमकी देने की आड़ में हांगकांग संबंधी प्रतिबंध के कदम को लम्बा करने का एलान किया.
हांगकांग चीन का एक प्रशासनिक क्षेत्र है. हांगकांग पर चीन की केंद्र सरकार का पूरा प्रशासन करने का अधिकार है. हाल ही में चीन के अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा जारी एक श्वेत पत्र से जाहिर हुआ है कि दो-तिहाई अमेरिकी उद्यमों को चीन में निवेश बढ़ाने की योजना है. क्या अमेरिकी उद्यम खुद को धमकी देने वाले एक देश में पूंजी निवेश कर सकते हैं?
वास्तव में अमेरिका ने लम्बे अरसे से चीन को बदनाम करने की पूरी कोशिश की है और चीन की प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकास को गंभीर बात कही है. तथाकथित हांगकांग संबंधी पाबंदी से यह जाहिर है कि अमेरिका के कई लोग हांगकांग को बर्बाद करना चाहते हैं और चीन पर दबाव डालना चाहते हैं. उनकी साजिश अवश्य ही विफल होगी.