दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में अभी भी 1500 अमेरिकी, 31 अगस्त के बाद भी जारी रहेगी वापसी - 1500 अमेरिकी

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि 14 अगस्त से अब तक 82300 से अधिक लोगों को काबुल से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. अफगानिस्तान में पहचाने गए 6000 अमेरिकी नागरिकों में से कम से कम 4500 लोगों व उनके परिवारों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. अमेरिकी विदेश मंत्री का कहना है कि 31 अगस्त की मुहिम समाप्त होने के बाद भी लोग अफगानिस्तान छोड़ सकेंगे. उन्होंने कहा कि सैन्य निकासी प्रयास समाप्त होने के बाद भी लोग अफगानिस्तान छोड़ने में सक्षम होंगे. यह प्रयास 31अगस्त को समाप्त नहीं होगा.

Crisis
Crisis

By

Published : Aug 26, 2021, 2:19 AM IST

Updated : Aug 26, 2021, 10:19 AM IST

वाशिंगटन :अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन का कहना है कि 31 अगस्त की मुहिम समाप्त होने के बाद भी लोग अफगानिस्तान छोड़ सकेंगे. उन्होंने कहा कि सैन्य निकासी प्रयास समाप्त होने के बाद भी लोग अफगानिस्तान छोड़ने में सक्षम होंगे. यह प्रयास 31अगस्त को समाप्त नहीं होगा.

अमेरिकी विदेश मंत्री का कहना है कि 31 अगस्त की मुहिम समाप्त होने के बाद भी लोग अफगानिस्तान छोड़ सकेंगे. उन्होंने कहा कि सैन्य निकासी प्रयास समाप्त होने के बाद भी लोग अफगानिस्तान छोड़ने में सक्षम होंगे. यह प्रयास 31अगस्त को समाप्त नहीं होगा. उन्होंने कहा कि यदि लोग अफगानिस्तान छोड़कर जाना चाहते हैं तो अमेरिका उनकी पूरी मदद करेगा.

अमेरिका ने कहा है कि 31 अगस्त को अफगानिस्तान से निकासी की समय-सीमा समाप्त होने के बाद वह वहां राजनयिक मौजूदगी के लिए अनेक विकल्पों पर विचार कर रहा है.

विदेश मंत्री ने कहा कि अगले कुछ दिन में अमेरिका का पूरा ध्यान अपने नागरिकों, अफगान साझेदारों, अन्य साझेदार देशों जो अफगानिस्तान में अमेरिका के साथ काम कर रहे थे, उन्हें अफगानिस्तान से सुरक्षित बाहर निकालने पर केन्द्रित होगा. हम इसे पंसद करें या नहीं, पर इसके लिए तालिबान के साथ काम करना जरूरी है, जिसने अफगानिस्तान के अधिकतर हिस्से पर कब्जा कर लिया है.

विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका काफी समय से तालिबान के साथ राजनयिक माध्यम से संपर्क में था और अफगानिस्तान संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की कोशिश कर रहा था.

उन्होंने कहा, इस संबंध में अब भी तालिबान और पूर्व अफगान सरकार के सदस्यों के बीच बातचीत चल रही है. उदाहरण के तौर पर सत्ता हस्तांतरण पर और भविष्य में बनने वाली सरकार में अन्य पक्षों को शामिल करने के मुद्दे पर बात हो रही है. मेरा मानना है कि इन प्रयासों का समर्थन करना हमारे हित में है.

विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका, अफगानिस्तान में तालिबान नीत किसी भी सरकार के साथ अपने सहयोग को अमेरिकी हितों के परिप्रेक्ष्य में परखेगा.

उन्होंने कहा, अगर भविष्य की सरकार अफगान लोगों के मूल अधिकारों को बरकरार रखती है, अगर यह सुनिश्चित करती है कि अफगानिस्तान को हम पर, हमारे सहयोगियों तथा भागीदारों के खिलाफ आतंकवादी हमलों के लिए लॉन्चिंग पैड के रूप में इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा, अगर वह अफगानिस्तान छोड़ने के इच्छुक लोगों को देश से जाने देने की अपनी प्रतिबद्धताओं पर खरी उतरती है, तो उस सरकार के साथ हम काम कर सकते हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि प्रशासन का मानना है कि 12 दिनों तक सैन्य विमानों से अमेरिकियों को निकालने के अभियान के बावजूद अब भी करीब 1500 अमेरिकी अफगानिस्तान में बचे हैं.

ब्लिंकेन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 14 अगस्त को तालिबान के काबुल पहुंचने के बाद से दिन-रात चल रहे अभियान में अब तक 4500 अमेरिकियों को वहां से निकाला गया है.

उल्लेखनीय है कि अगले मंगलवार तक अमेरिका द्वारा निकासी अभियान पूरा करने की योजना के बीच ब्लिंकेन का अफगानिस्तान में मौजूद अमेरिकियों की संख्या को लेकर बयान आया है. ब्लिंकेन ने बताया कि अमेरिकी अधिकारी करीब 500 अमेरिकियों के संपर्क में हैं और उन्हें अफगानिस्तान से सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान संकट पर सर्वदलीय बैठक, सरकार देगी जानकारी

ब्लिंकेन ने कहा कि अन्य 1000 तक भी पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. सैन्य निकासी प्रयास समाप्त होने के बाद भी लोग देश छोड़ने में सक्षम होंगे. यह प्रयास 31 अगस्त को समाप्त नहीं होगा. यह तब तक जारी रहेगा जब तक अफगानिस्तान से बाहर निकलने के इच्छुक लोगों को बाहर निकालने में मदद मिलती है.

(एएनआई-पीटीआई)

Last Updated : Aug 26, 2021, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details