मेक्सिको : मेक्सिको सिटी की जेलों में 2019 के दौरान करीब 475 शादियां हुईं. मेक्सिको की राजधानी की पेनिटेन्चरी (बंदीगृह) सिस्टम ने यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी के मुताबिक, पेनिटेन्चरी सिस्टम ने सिविल रजिस्ट्री के सामान्य प्रबंधन के समन्वय में इन विवाहों की अनुमति दी.
पेनिटेन्चरी सिस्टम के अंडरसेक्रेटरी हेजाएल रूइज ओर्तेगा ने कहा, 'इस तरह से हम उन लोगों की मदद करते हैं, जो अपना परिवार बसाना चाहते हैं.'
रुइज ओर्तेगा ने कहा कि 475 शादियों के अलावा, सिविल रजिस्ट्री ने स्वतंत्रता से वंचित व्यक्तियों को आधिकारिक तौर पर अपने बच्चों को बिना किसी शुल्क के पंजीकृत करने का मौका प्रदान किया.
यूक्रेन प्राधिकारियों और रूस समर्थित अलगाववादियों ने किया 200 कैदियों को रिहा
राजधानी में जेलों के अंदर किए गए सामूहिक विवाह के अभियानों ने जोड़ों को बिना किसी लागत के शादी करने और निशुल्क विवाह प्रमाण पत्र जारी किए जाने की सुविधा प्रदान की है.