सैक्रामेंटो : कैलिफोर्निया के एक वालमार्ट डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर में एक बंदूकधारी ने वहां काम कर रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक बंदूकधारी के पास एआर टाइप वेपन था. ऐसा कहा जा रहा है कि इस व्यक्ति को पुलिस ने सेक्रामेंटो से 120 मील उत्तर में स्थित रेड ब्लफ शहर में मार गिराया है.
घटना में घायल चार लोगों का इलाज चल रहा है. इनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
केंचुकी में गोलीबारी, 1 की मौत
वहीं, अमेरिका के केंचुकी राज्य के लुइसविले शहर में एक पार्क में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. लुइसविले मेट्रो पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक अधिकारियों ने जेफरसन स्क्वायर पार्क को बंद कर दिया है. शूटिंग की घटना शनिवार रात नौ बजे की है.
पढ़े :अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना गोलीबारी दो लोगों की मौत
पुलिस जब पार्क में पहुंची तो उसे दो लोग बुरी तरह जख्मी मिले. इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. दूसरे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह खतरे से बाहर है.