अल्जीरिया :उत्तरी अफ्रीकी देश अल्जीरिया की राजधानी के पूर्वी इलाके में पहाड़ी जंगलों और गांवों में जंगल की आग के कारण भारी तबाही मची है. जंगल की आग में फंसे स्थानीय लोगों को बचाने में कम से कम 25 सैनिकों की मौत होने की भी खबर है. राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि आग के कारण मरने वाले नागरिकों की संख्या कम से कम 17 तक पहुंच गई है. ऐसे में मरने वालों की कुल संख्या 42 हो गई है.
अल्जीरिया के जंगल की आग के संबंध में राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने (Abdelmadjid Tebboune) ने ट्वीट कर कहा कि आम लोगों को बचाने वाले सैनिक 'शहीद' हुए हैं. उन्होंने कहा कि सैनिकों ने कबाइल के दो क्षेत्रों में 100 लोगों को आग से बचाया. जिस इलाके में आग लगी है यह क्षेत्र उत्तरी अफ्रीकी देश की बर्बर (Berber) आबादी का घर है.